बेंगलुरू। सेंडलवुड कलाकार रागिनी द्विवेदी को कर्नाटक की सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) ड्रग्स से मामलों में पूछताछ के लिए शुक्रवार को हिरासत में ले लिया. CCB ने शुक्रवार सुबह छह बजे रागिनी के येहलंका स्थित दो अपार्टमेंट में छापामारी के बाद कार्रवाई की है. रागिनी से पहले उसके दोस्त रविशंकर को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
CCB से जुड़े सूत्रों के अनुसार, रागिनी के फ्लैट की तलाशी लेने के साथ उसके इनोवा कार की भी तलाशी ली गई है. बताया जा रहा है कि रागिनी के पास से कोई ड्रग नहीं मिला है, केवल शराब की कुछ बोतलें मिली हैं. रागिनी पर उसके दोस्त रविशंकर की गिरफ्तारी के बाद CCB ने शिकंजा कसा है. बेंगलुरु के जयानगर स्थित कर्नाटक स्टेट रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस में अधिकारी रागिनी के दोस्त रविशंकर को गुरुवार को छह घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के अनुसार, रविशंकर के ड्रग्स की सप्लाई से जुड़े होने के सबूत मिले हैं.
ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस और सीसीबी के प्रमुख संदीप पाटिल ने बताया कि रविशंकर को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम रविशंकर के कुछ एक्टर को ड्रग सप्लाई के सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. फिलहाल, मामले में जांच जारी है. बताया जाता है कि रविशंकर रईसी अंदाज में जिया करता है, जबकि उसकी घोषित कमाई उतनी नहीं है. CCB उसके आय के स्त्रोत को भी खंगाल रही है.
वहीं CCB के सूत्रों के अनुसार, रविशंकर और रागिनी अपने घर में पार्टियों का आयोजन किया करते थे, और सिंथेटिक ड्रग जैसे कोकिन, एसएलडी, एमडीएमए लिया करते थे. पूछताछ में पता चला कि रविशंकर अपने दोस्त के जरिए दलाल प्रतीक शेट्टी से हासिल किया करता था. प्रतीक को कर्नाटक पुलिस ने 2018 में 1.5 करोड़ के ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया था.