स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 की शुरुआत 19 सितंबर से होना है लेकिन उससे पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को जो झटके पे झटका लगना शुरू हुआ है वो सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है, अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है जब टीम के उप कप्तान सुरेश रैना अचानक ही यूएई से वापस लौट गए और आईपीएल के मौजूदा सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए, और अब हरभजन सिंह ने भी आईपीएल के मौजूदा सीजन से हटने का फैसला कर लिया है, और उन्होंने निजी कारण बताते हुए इसकी जानकारी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को भी दे दी है।
हरभजन सिंह का बाहर होना भी टीम के लिए किसी बड़े झटका से कम नहीं है क्योंकि हरभजन सिंह न केवल टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते थे, बल्कि मुश्किल समय में विकेट निकालते थे, जरूरत पड़ने पर कुछ बड़े शॉट्स खेलने की इनमें क्षमता भी थी, और तो और अनुभवी खिलाड़ी थे, ऐसे में उनका टीम में रहना हर तरह से फायदेमंद था लेकिन अब उन्होंने भी आईपीएल के मौजूदा सीजन से हटने का फैसला कर लिया है।
गौरतलब है कि पहले हरभजन सिंह टीम के साथ नहीं जुड़े थे और फिर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एक सितंबर से टीम के साथ जुड़ना था लेकिन तब भी नहीं जुड़े थे उसके बाद से ही उन्हें लेकर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया था, और फिर उन्होंने ने भी टीम से हटने का फैसला कर लिया।
गौर करने वाली बात ये भी है कि यूएई में जब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहुंची तो टीम के 13 सदस्य संक्रमित हो गए, 2 क्रिकेटर तो 11 सपोर्ट स्टाफ के लोग, और ऐसे में पहले ही इस टीम का आइसोलेशन पीरियड बढ़ा दिया गया था।