रायपुर- आगामी विधानसभा चुनाव के करीब साल भर पहले राज्य शासन ने मंत्रियों के प्रभार में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार के तीन मंत्री महेश गागड़ा, दयालदास बघेल और भैयालाल राजवाड़े को भी जिलों का प्रभार दिया गया है. मंत्री बनाए जाने के बाद से अब तक इन्हें प्रभार नहीं मिला था. ताजा फेरबदल में कई मौजूदा प्रभार देख रहे मंत्रियों को भी नए जिलों का प्रभार सौंपा गया है. खबर है कि बीजेपी संगठन ने जिस तरह से मंत्रियों को उनके प्रभार जिलों में जाकर प्रवास करने के निर्देश दिए थे. उस पर अब तेजी से अमलीजामा पहनाया जाएगा. मंत्री अपने प्रभार जिलों में प्रशासनिक कामकाज से लेकर संगठन की गतिविधियों की बारिकी से समीक्षा करेंगे.
मंत्रियों को दी गई है इन जिलों की जिम्मेदारी
रामसेवक पैकरा- जशपुर, सरगुजा
बृजमोहन अग्रवाल- गरियाबंद, बालोद
अमर अग्रवाल- कोरबा, कोरिया
प्रेमप्रकाश पांडेय- कोंडागांव, बस्तर, नारायणपुर
अजय चंद्राकर- बिलासपुर, जांजगीर-चांपा
राजेश मूणत- राजनांदगांव, दुर्ग
पुन्नूलाल मोहिले- बेमेतरा, रायपुर, बलौदाबाजार
केदार कश्यप- दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा
रमशीला साहू- धमतरी, रायगढ़
दयालदास बघेल- महासमुंद, मुंगेली
भैयालाल राजवाड़े- सूरजपुर, बलरामपुर
महेश गागड़ा- कांकेर, कबीरधाम