नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की वजह से 22 मार्च से थमे यात्री ट्रेनों के पहियों ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. रेलवे 12 सितंबर से 40 जोड़ी नयी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा. इसके लिए 10 सितंबर से रिजर्वेशन शुरू किया जाएगा. वहीं ये ट्रेनें अभी चल रही 230 ट्रेनों के अलावा होंगी.

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अभी सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेन चलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत दिल्ली सरकार के साथ मिलकर पटरियों के किनारे से कचरा हटाने के लिए संयुक्त रूप से तुरंत कदम उठाया जाएगा.

फिलहाल, ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. दशहरा, दिवाली और छठ के लिए ट्रेनों की भारी मांग है. इस मांग को पूरा करने के लिए रेलवे 80 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा. ये स्पेशल ट्रेनें मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, दिल्ली मार्ग पर चलेंगी. इसके अलावा महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार से बातचीत जारी है.