दिल्ली। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 41 लाख के स्तर को पार कर गया है।
हमने कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए ये शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। अब भारत से ज्यादा अमेरिका में 64,08594 लोग संक्रमित हैं। अगर इसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण फैलता रहा तो भारत जल्द ही अमेरिका को पछाड़कर पहली पायदान पर बैठेगा। देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, पिछले तीन दिनों से रोजाना कोरोना के मामले 80,000 प्रतिदिन की संख्या में आ रहे हैं।
कोरोना किस तेजी से देश में फैल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 13 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 30 लाख से 40 लाख के पार पहुंच गई। राहत की बात ये है कि कोरोना प्रभावित देशों में सबसे कम मृत्यु दर भारत में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक 31,07,223 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 प्रतिशत हो गई है।