दिल्ली। कोरोना संकटकाल में सरकारी नौकरी की आस रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब रेलवे 1.40 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।
भारतीय रेलवे लगभग अपने 1.40 लाख रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा। खास बात ये है कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदकों ने अप्लाई किया है। इनमें 35208 पद गैर तकनीकी श्रेणी जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं, जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले प्वाइंटमैन आदि आते हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बताया कि रेलवे करीब 1.40 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण अब तक परीक्षा आयोजित नहीं कराई जा सकी थी। अब तीनों श्रेणियों के पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।