शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के एक निजी स्कूल के संचालक पिता पर सौतेली बेटी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बेटी ने सौलेते पिता पर 28 साल बाद दिल्ली में एफआईआर दर्ज कराई है. दिल्ली पुलिस मामले को रायपुर ट्रांसफर कर दी है. शिकायतकर्ता बेटी के खिलाफ भाइयों ने पहले ही ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई थी. फिलहाल राजधानी पुलिस पूरे मामले का जांच कर रही है.
पिता ने की थी दूसरी शादी
थाना प्रभारी आर.के मिश्रा ने बताया कि 40 साल पहले पिता की अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था. जिसके बाद एक तलाक शुदा महिला से दूसरी शादी कर ली, उसकी पहले से ही 2 बच्चे थे. लेकिन अभी चार साल पहले दूसरी पत्नी का निधन हो गया था. शिकायतकर्ता सौलेती बेटी शादी के बाद परिवार के साथ दिल्ली में रहती है, जबकि 72 वर्षीय पिता अपने 2 बेटों के साथ रायपुर में रहते है. एक लड़का पहली पत्नी का है और दूसरा लड़का दूसरी पत्नी का है.
14 साल की उम्र में यौन उत्पीड़न
42 वर्षीय बेटी ने सौतेले पिता पर दिल्ली पुलिस में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाई है. रिपोर्ट में कहा है कि पिता ने आज से 28 साल पहले 1992 में ( तब उसकी उम्र 14 वर्ष थी ) उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पिता के खिलाफ धारा 354, 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर केस को रायपुर ट्रांसफर किया है. शिकायत मिलने के बाद इस मामले में जांच की जा रही है.
बेटी पर भी दर्ज है ब्लैकमेलिंग का केस
थाना प्रभारी ने आगे ये भी बताया कि शिकायतकर्ता बेटी के दोनों भाई पिता के साथ रायपुर में रहते हैं. आज से 2 महीने पहले दोनों भाइयों ने थाना में भी अपनी बहन (शिकायतकर्ता) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आवेदन दिया था कि वो लगातार पैसों की डिमांड करती है. इसके साथ ही झूठे आरोपों पर फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग करती है.