स्पोर्ट्स डेस्क- रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम स्टार खिलाड़ियों से भरी हुई है, सबसे बड़ी बात टीम के कप्तान विराट कोहली हैं और कई सालों से हैं, इसके अलावा एबी डिविलियर्स जैसा धाकड़ खिलाड़ी इस टीम में है, कभी इस टीम में क्रिस गेल भी हुआ करते थे आलम ये था कि दिग्गजों की इस टीम में एक से बढकर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं लेकिन ये टीम अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है।

और अब मुकाबलों से पहले टीम के हेड कोच साइमन कैटिच ने रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम और क्रिकेट के मौजूदा समय में नए वातावरण को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल इस कोरोनाकाल के चलते अब खेलों का आयोजन बिना दर्शकों के हो रहा है, क्रिकेट का आयोजन भी बिना दर्शकों के हो रहा है, इस बार आईपीएल का आयोजन भी बिना दर्शकों के ही होने जा रहा है, ऐसे में आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने क्रिकेट के इस नए वातावरण को लेकर कहा है कि युवा खिलाड़ी खेल का आनंद लेंगे और इस तरह के खाली स्टेडियम में उन पर दबाव कम होगा, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के लिए एक वास्तविक चुनौती ये बन सकती है,  क्योंकि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भीड़ में खेलने की आदत है, जिससे वो जोश में आते हैं, ऐसे में उन पर अपने प्रदर्शन को लेकर दबाव होगा।

गौरतलब है कि आरसीबी टीम के  पास  दिग्गज खिलाडियों की कमी कभी नहीं रही है, टीम में एक से बढ़कर एक तूफानी खिलाड़ी रहे हैं, विराट कोहली इस टीम के कप्तान हैं और एबी डिविलियर्स इस टीम की जान हैं लेकिन इस टीम के साथ बड़ी कमजोरी जुड़ी रही है वो है टीम की तेज गेंदबाजी अटैक, इस टीम के अगुआ गेंदबाज मिशेल स्टार्क अधिकतर चोटिल ही रहते हैं और टीम से बाहर ही रहते हैं, ऐसे में इस टीम को एक मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक से जूझना पड़ता है, ऐसे में  देखना ये है कि इस बार साइमन कैटिच की कोचिंग वाली ये टीम आईपीएल सीजन-13 में क्या कमाल करती है। क्या रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम इस बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।