दिल्ली। कोरोना से लड़ने के सरकारी दावों में तमाम झोल हैं। सरकारी सेवाएं न सिर्फ अविश्वसनीय हो गई हैं बल्कि अब ये आम आदमी के लिए असुरक्षित भी हो गई हैं।

केरल में एक कोरोना संक्रमित महिला के साथ ऐसा वाकया हुआ जिससे पूरा सरकारी सिस्टम कटघरे में आ गया। केरल के पथानामथिट्टा जिले में एम्बुलेंस ड्राइवर ने कोरोना संक्रमित महिला के साथ रेप कर डाला। बवाल के बाद आरोपी एंबुलेंस चालक को रविवार को बर्खास्त कर दिया गया लेकिन ये घटना सरकारी तंत्र पर कई सवाल खड़े कर गई।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने भी कहा कि इस घटना ने सभी को चौंका दिया है। सरकार ने पुलिस को अपराधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। कोरोना महामारी के संकट से जब लोग जूझ रहे हैं और एक-दूसरे से मदद और इंसानियत दिखाने की उम्मीद कर रहे हैं। ऐसे समय में चलती एंबुलेंस में कोरोना पीड़ित महिला से बलात्कार की घटना ने लोगों का सिर शर्म से झुका दिया है।