दरअसल, तेलंगाना सरकार अपने नए बनने वाले सचिवालय में मंदिर, चर्च और मस्जिद बनवाने की तैयारी कर रही है। हैदराबाद में तैयार हो रहे सरकार के इस नए सचिवालय में मंदिर, मस्जिद और चर्च का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसकी घोषणा भी कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा के सत्र के खत्म होने के बाद सभी धार्मिक स्थलों की आधारशिला रखी जाएगी और उसके बाद उनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि वे इस कदम के जरिए राज्य की गंगा जमुनी तहजीब को लोगों को दिखाने की कोशिश करेंगे। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सचिवालय में नई मस्जिद के निर्माण को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान सरकार ने सचिवालय भवनों को ध्वस्त करते हुए क्षतिग्रस्त एक मंदिर और दो मस्जिदों और चर्च के निर्माण का फैसला किया।