लद्दाख। लेह में आज स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कमांडो (SSF) के शहीद जवान नइमा तेनजिन को अंतिम सलामी दी गई. शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद को सलामी दी. इस दौरान स्थानीय युवाओं ने भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए. बड़ी संख्या में युवाओं ने नम आंखों से माटी के लाल को अंतिम विदाई दी.

बता दें कि 30 अगस्त को भारतीय सेना के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम ब्लैक टॉप चोटी पर एक ऑपरेशन हुआ था. इस ऑपरेशन में SSF के ‘विकास रेजिमेंट’ कंपनी का चुशुल में चीनी सेना के साथ टकराव हुआ थे. इसी दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक एंटी-कार्मिक खदान विस्फोट में नइमा तेनजिन शहीद हो गया. हालांकि आधिकारिक तौर पर स्पेशल फ्रंटियर फोर्स कंपनी के नइमा तेनज़िन की मौत की वजह के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

बता दें जिस फोर्स की बात हो रही है उसके बारे में सुरक्षा बल भी बोलने से हिचकते हैं. कैबिनेट सचिवालय और पीएमओ के सीधे प्रशासनिक नियंत्रण के तहत यह एक ऐसी फोर्स है जो सबसे कठिन इलाकों में सेना के साथ लड़ती है.