रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज प्रधानमंत्री का संबोधन, चंद्रयान- 3 की तैयारी, कंगना की सुरक्षा, निजी स्कूल बनाम पालक, शिक्षक भर्ती की मांग, प्रदर्शन, 169 दिन बाद…मेट्रो की वापसी जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
गवर्नर कॉन्फ्रेंस में बोले प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को नई शिक्षा नीति पर आयोजित राज्यपालों की कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. सरकार की ओर से बीते दिनों ही नई शिक्षा नीति का ऐलान किया गया है, जिसपर अभी भी मंथन जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश के लक्ष्यों को शिक्षा नीति और व्यवस्था के जरिए ही पूरा किया जा सकता है. पीएम ने कहा कि शिक्षा नीति में सरकार का दखल कम होना चाहिए.
169 दिन बाद पटरी पर लौटी मेट्रो
कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से पिछले 169 दिनों से बंद मेट्रो सेवा फिर से शुरू हो गई. सोमवार से दिल्ली, लखनऊ, जयपुर, चेन्नई और बेंगलुरु में मेट्रो सेवा की शुरुआत की गई है. वहीं कोलकाता मेट्रो शुरू नहीं किया गया. दिल्ली मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से खोला गया है. आज दिल्ली मेट्रो समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर पर ही दौडे़गी. दिल्ली मेट्रो का परिचालन दो शिफ्ट में हो रहा है. पहले चरण में ट्रेनें सुबह सात बजे से 11 बजे तक और शाम में चार बजे से रात आठ बजे तक चलेंगी. 57 ट्रेनें उपलब्ध रहेंगी जो लगभग 462 फेरे लगाएंगी.
चंद्रयान-3 की तैयारी में इसरो
चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण इस साल न होकर वर्ष 2021 की शुरुआत में होगा. इसके अलावा अबकी बार चंद्रयान-2 की तरह आर्बिटर नहीं होगा, केवल रोवर और लेंडर होंगे. इस संबंध में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जानकारी दी.चंद्रयान-3 के अलावा भारत के प्रथम मानवयुक्त अंतरिक्ष अभियान गगनयान के लिए इसरो तैयारी में जुटा हुआ है. इस अभियान के लिए प्रशिक्षण और अन्य तैयारी अलग-अलग चरणों में अलग-अलग स्थानों में जारी है. मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 की वजह से गगनयान अभियान को कुछ धक्का लगा है, लेकिन 2020 में उड़ान भरने के लिहाज से तैयारी जारी है.
कंगना रनौत को मिलेगी Y कैटेगरी
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को केंद्र सरकार द्वारा वाय श्रेणी कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. यह सुरक्षा कंगना के पिता की ओर से की मांग पर दी गई. कंगना के पिता ने शिवसेना नेता संजय राउत की ओर से दी घई धमकी के बाद यह मांग केंद्र सरकार से की थी. गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार कंगना के साथ एक PSO (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) रहेगा. इसके साथ ही 11 पुलिसकर्मी रहेंगे जिनमें कुछ कमांडोज भी शामिल होंगे.
शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन
शिक्षक भर्ती की बाधित प्रक्रिया पूरी करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन तेज हो गया है. आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल में बीएड-डीएड अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें श्याम टॉकिज के पास ही रोक दिया. अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
सड़क पर उतरा पैरेंट्स एसोसिएशन
फीस को लेकर निजी स्कूलों द्वारा जारी किये गए फरमान के खिलाफ पैरेंट्स एसोसिएशन सड़क पर उतर कर मनमानी के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन किया।पैरेंट एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही बाल आयोग को ज्ञापन सौंप निजी स्कूलों के आदेश का विरोध किया है. निजी स्कूलों ने फीस ना पटाऩे की स्थिति में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई रोकने की धमकी दी थी. पैरेंट एसोसियेशन के अध्यक्ष क्रीस्टोफर पॉल ने कहा कि प्रायवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 9 जुलाई को उच्च न्यायालय के आदेश को गलत ढंग से परिभाषित कर बच्चों को ऑनलाईन क्लासेस से वंचित कर देने की धमकी देकर दबावपूर्वक फीस वसूलने का प्रयास कर रहा है, जो उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्णय के साथ ही निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 16 का स्पष्ट उल्लघंन है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yDo5XQvOrI4[/embedyt]