जिनेवा। कोरोना वायरस का अभी संक्रमण खत्म भी नहीं हुआ कि डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने पूरे विश्व के लिए एक नई चेतावनी जारी कर दी है। वह चेतावनी यह है कि कोरोना वायरस आखिरी महामारी नहीं है, दुनिया को आगे भी इस तरह की किसी दूसरी महामारी का आगे सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने सभी देशों को ऐसी महामारियों से निपटने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।

टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस ने कहा, “ये आखिरी महामारी नहीं है. महामारी जीवन का एक हिस्सा है, लेकिन भविष्य में आने वाली महामारी के लिए हम सबको तैयार रहना होगा।”

आपको बता दें कोरोना ने पूरे विश्व को अपने चपेट में ले लिया है। तकरीबन पौने तीन करोड़ लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 9 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। हालांक कई देशों ने इस महामारी पर नियंत्रण पा लिया है लेकिन बहुत से देशों में यह लगातार बढ़ते ही जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 लाख के पास पहुंच गई है। भारत संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है। भारत से आगे अब अमेरिका ही है। हें