दिल्ली। कोरोना से निपटने के दौरान सरकारी अमले को अजीबोगरीब हालात का सामना करना पड़ रहा है। महाराष्ट्र में एक सरकारी अस्पताल से पांच कोरोना के मरीज भाग निकले।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के नागपुर में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कोरोना के पांच मरीज भाग निकले। जिसके बाद अस्पताल और स्थानीय प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। इनको पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गईं और काफी मशक्कत के बाद उन्हें पकड़ लिया गया। रेलवे सुरक्षा बल के एक अधिकारी के अनुसार मरीज सुबह अस्पताल से भागे थे और ट्रेन पकड़ कर मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे।
रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अस्पताल के गार्ड ने आरपीएफ को मरीजों के भागने की जानकारी दी जिसके बाद हमारे कर्मियों ने तलाशी शुरू की। खास बात ये है कि इन भागने वाले मरीजों में एक महिला है जिसने हाल ही में बच्चे को जन्म दिया था और उसकी जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। पुलिस ने इन सभी को पकड़ने के बाद एंबुलेंस के जरिए सभी मरीजों को बैतूल से नागपुर के अस्पताल वापस भेज दिया।