भारत में कोरोना का कहर
भारत में मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, तीसरे दिन भी मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है. सरकार के दावों के उलट मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,133 लोगों की मौत हो गई. वहीं एक दिन में 75,809 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 42,80,423 हो गए हैं, जिनमें से 8,83,697 लोगों का इलाज चल रहा है और 33,23,951 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं करीब 73 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में हालात अच्छे नहीं है. लगातार कोरोना के मामले अब दशहत की स्थिति बनते जा रही है. मंत्रालय में करीब 200 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं. इसमें महानदी भवन में कार्यरत 95 और इंद्रावती भवन के 63 अधिकारियों-कर्मचारियों की जांच के लिए सैंपल एकत्र किए गए. इस दौरान पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए कार्मिकों की पहचान भी की गई. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए 8 सितम्बर को दवाई दी जाएगी. कर्मचारी संघ ने मंत्रालय बंद करने की मांग की है.
145 पुलिसकर्मी संक्रमित
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में तैनात 145 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें से करीब 75 प्रतिशत पुलिसकर्मी स्वस्थ हो चुके हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 34 पुलिसकर्मियों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों में से अब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है. हालांकि पिछले 1 महीने के दौरान जिला पुलिस में तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
रूसी वैक्सीन का नाम ‘स्पुतनिक-वी’
रूस से वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन मानी जा रही ‘स्पुतनिक-वी’ के पहले बैच को रूस ने आम नागरिकों के लिए जारी कर दिया है. रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वैक्सीन ने सभी गुणवत्ता जांच को पार कर लिया है और अब इसकी डोज आम नागरिकों को देने के लिए जारी कर दिया गया है. इससे पहले हाल ही में रूस की राजधानी मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने भी उम्मीद जताई थी कि यहां के ज्यादातर लोगों को अगले कुछ महीने में वैक्सीन की डोज दे दी जाएगी.
गहलोत सरकार का फैसला
राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के लोगों को राहत दी है. सरकार ने कोरोना मृतक परिवार वालों को अब अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी है. मतलब अब कोरोना से मृतक परिवार वाले खुद अंतिम संस्कार कर सकेंगे. पहले परिवार वालों को यह अनुमित नहीं थी और जिला प्रशासन की ओर से कोरोना मृतक लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता था. हालांकि सरकार की ओर से कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किया गया जिसका पालन करना अनिवार्य है.
छत्तीसगढ़ में रिकवरी रेट खराब
छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमितों के रिकवरी के मामले में देश में सबसे खराब स्थिति में पहुँच गया है. राज्य में जहाँ बड़ी तेजी के साथ मरीज बढ़े हैं, तो वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम है. राज्य में मौजूदा स्थिति में कुल 47 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं, जबकि 4 सौ के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सक्रिय मरीज की संख्या 24 हजार से अधिक है. इससे समझा जा सकता है कि प्रदेश में कोरोना को लेकर किस तरह के हालात हैं.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=o5A-0maKiTs[/embedyt]