शिवम मिश्रा, रायपुर। पुलिस ने मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में रायपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक देशभर में इस तरह से करोड़ों रुपए की अब तक ठगी कर चुके हैं. इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी अजय यादव ने 20 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की है.
एसएसपी अजय यादव ने बताया कि 7 मई को प्रार्थी पीयूष देवांगन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें ठगों ने 5 लाख का मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर उससे अलग-अलग समय पर विभिन्न प्रकार की कार्रवाई के नाम पर 5 हजार से लेकर 25 हजार तक कुल 1 लाख 47 हजार रुपए अपने खातों में जमा कर लिए थे.
शिकायत पर उरला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर अलग-अलग टेक्निकल डिटेल्स लेकर जांच शुरू की, जिसमें समझ आया कि किसी अन्य राज्य से संबंधित गिरोह का हाथ है. पुलिस ने टीम गठित कर उत्तरप्रदेश भेजा गया था, जिसने कई शहरों में तलाश करने के बाद बुलंदशहर से 3 आरोपियों के ठिकानों की तस्दीक कर गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार आरोपियों में नीरज कुमार, आनंदस्वरूप और चन्द्रवीर शामिल है, जिनके कब्जे से 1 लैपटॉप, कीबोर्ड, पैनड्राइव, 6 मोबाइल फ़ोन, फर्जी एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड जब्त की गई है. एसएसपी ने बताया कि तीनों ही आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में रखा जाएगा. इस प्रकरण में अभी आगे और जांच जारी है.
लोगों से ऑनलाइन ठगी को लेकर सावधान रहने की अपील
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच एसएसपी अजय यादव ने लोगों से अपील की है कि ठगों द्वारा लगातार गूगल, फेसबुक, यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म के जरिए पैसों की मांग की जा रही है. सभी लोग जागरूक रहें, इस तरह के मामले अगर आपके पास आते है तो इसकी जानकारी साइबर टीम और पुलिस को दें.