स्पोर्ट्स डेस्क- युवराज सिंह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं, वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम चैंपियन बनने में सफल रही तो उस टूर्नामेंट में युवराज सिंह का ऑलराउंडर खेल देखने को मिला, युवराज सिंह ने बैट और गेंद दोनों से टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था, टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में 6 गेंद में लगातार 6 सिक्सर लगाने का भी कमाल कर चुके हैं वो भी इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे धुरंधर गेंदबाज की ओवर पर ये कारनामा किया था, इतना ही नहीं युवी के तूफानी खेल के कई दीवाने रहे और अभी भी हैं, ये बात अलग है कि युवराज सिंह ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब विदेशी लीग में भी उनके खेलने का रास्ता साफ हो गया है, युवराज सिंह भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जो किसी विदेशी लीग में खेले हैं, और अब खबर आ रही है कि युवराज सिंह बिग बैश लीग में खेलने की तैयारी कर रहे हैं, और इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी उनके लिए टीम ढूंढने में उनकी मदद कर रहा है।

ऐसे में अगर युवराज सिंह बिग बैश लीग में हिस्सा लेते हैं तो इस लीग में खेलने वाले भारत के पहले क्रिकेटर होंगे अभी इन दिनों भारत के प्रवीण तांबे कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाले  पहले भारतीय क्रिकेटर हैं प्रवीण तांबे।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक युवराज सिंह के मैनेजर जेसन वार्न ने युवी के बीबीएल में खेलने के इंट्रेस्ट दिखाने की पुष्टि की है, साथ ही दावा किया गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर में दिलचस्पी रखने वाली फ्रेंचाईजी ढूंढने की कोशिश कर रहा है।

युवी के मैनेजर जेसन वार्न के मुताबिक हम सीए के साथ मिलकर टीम तलाश रहे हैं वर्ल्ड कप 2011 के बेस्ट खिलाड़ी रहे, युवराज ने 2017 के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है।

हलांकि रिपोर्ट की मानें तो बिगबैश लीग के क्लब अभी युवराज सिंह में बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ के अध्यक्ष और इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेल चुके शेन वाटसन का मानना है कि बीबीएल में भारतीय खिलाड़ी का शामिल होना अविश्वनीय होगा, वाटसन के मुताबिक युवराज समेत भारतीय दिग्गज क्रिकेटर अगर दूसरे देशों में जाकर खेलते हैं तो क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।