रायपुर. कुछ दिन पहले अपने एक ट्वीट पर कमेंट का विकल्प बंद करने के फैसले को बेहद हैरानीपूर्वक देखा जा रहा था. कांग्रेस ने उस पर सवाल भी उठाए थे. लेकिन ये सवाल बना हुआ था कि रमन सिंह ऐसा क्यों कर रहे हैं.
इधर, रमन सिंह ने फिर से कमेंट का विकल्प खोल दिया है. उन्होंने मंगलवार को बेरोज़गारी और सरकार के वादों को लेकर हमला बोला. लेकिन इस ट्वीट में खुद ही रमन सिंह घिर गए. किसी का रोज़गार की दिशा में केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर गुस्सा निकला तो किसी ने उन्हें मध्यप्रदेश की स्थिति को लेकर कटघऱे में खड़ा किया. कुछ लोगों ने उनके 15 साल के कार्यकाल की याद दिलाई है. इस मसले पर कुछ लोगों ने मौजूदा भूपेश बघेल की सरकार के कार्यकाल में भर्तियों के मसले को भी उठाया है.
https://twitter.com/MPTETjoining2/status/1303499349964369922?s=20
https://twitter.com/Deepu9758/status/1303288344541945858?s=20
माननीय जी
क्या करे बेचारे आपके शासन में भर्ती ही न निकली ज्यादा😭
आपके कारण आज विद्यामितान शिक्षक दुखी है 6 माह से नौकरी से निकाल दिए
आप आउट सोर्सिंग करते थे😭
अब दर्द दिख रहा, छलावा है जी
आप लोग राजनीति करते है आपस मे
और मरतें हम गरीब लोग 😭
आप बस राजनीति जानते है और दुख न देखते— P s R (@teacher96128847) September 9, 2020
यही हाल मध्यप्रदेश में भी है जबसे @ChouhanShivraj जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है तब से हमारी 10% शेष बची हुई शिक्षक भर्ती नियुक्ति प्रक्रिया रोक कर बैठे हुए हैं ज्ञापन धरना प्रदर्शन के बावजूद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही दो शब्द इनके लिए भी बोल दो@BJP4MP@INCMP
— Deependra Sharma (@Deependras17) September 9, 2020
महोदय आपके शासनकाल में भी #आयुर्वेद_चिकित्सक के खाली पढ़े पदों पर भर्ती करने हेतु कुछ नहीं किया गया ।जबकि आपके कार्यकाल में भी 400से अधिक पद खाली पड़े थे । #आयुर्वेद_चिकित्सक समुदाय को आपसे अत्यधिक उम्मीद थी ।
— Dr vrinda (@vrinda37174668) September 8, 2020
https://twitter.com/HARISHK13275617/status/1303360540324950019?s=20
राम राम जी , आप ऐसे लिखे ये शोभा नही देता आप ने क्या किया 15 साल जो सवाल कर रहे हो।बात रहा खजाना का तो ये सब आप पहले ही साफ कर गए लोगो को अगर शराब पिलाना सिखाय है तो इसका जिम्मेदार BJP नही आप स्वयं ही हो,2 रुपये में चावल बाट कर लोगो को कामचोर बनाये अंग्रेज स्टाइल था(Slow poison)
— LEELADHAR DEWANGAN (@dewangan1305) September 9, 2020
https://twitter.com/PoojaBh17737943/status/1303286345456967682?s=20
अपना कार्यकाल भी याद कर लीजिए मंत्री महोदय। आपने भी खूब लाठियां बरसाई हैं, याद न हो तो वीडियो, पेपर कटिंग भी दयालु क्या याद दिलाने को
— Sachin Kumar (@45870Ashu) September 8, 2020