रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज राफेल विमान, रक्षा मंत्री का बयान, कंगना के खिलाफ शिकायत, जमानत पर फैसला कल, सुशांत सिंह केस, नक्सली-पुलिस मुठभेड़, आरजेडी को झटका जैसी ख़बरें शामिल हैं. नीचे लिंक क्लिक कर चंद मिनट में देखिए पॉकेट बुलेटिन.

राफेल वायुसेना में हुआ शामिल

दुनिया के ताकवर लड़ाकू विमान राफेल आज भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया. अंबला एयरबेस पर सबसे पहले सर्व-धर्म पूजा उसके बाद राफेल विमान वायुसेना को सौंप दिया गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे. इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं ऐतिहासिक 17 स्कवॉड्रन को विशेष बधाई देना चाहूंगा. भारतीय पराक्रम के इतिहास में आपका नाम चमकीले अक्षरों में दर्ज़ है. राफेल ‘गोल्डन ऐरोज़’ को नई चमक देगा. आप सभी राफेल, यानि ‘तूफ़ान’ की तरह गतिशील रहकर देश की ‘अखंडता’ और ‘संप्रभुता’ की रक्षा करते रहें.

कंगना के खिलाफ मुंबई में शिकायत

कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. यह शिकायत एक वकील नितिन माने ने दर्ज कराई है. नितिन अपनी शिकायत में कहा है कि कंगना ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का अपमान किया है. कंगना ने सीएम ठाकरे का मानहानि किया. इस मामले उनके खिलाफ मानहानि की धारा 499 के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है. बता दें कि कंगना और शिवसेना सरकार के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. दोनों ही ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाए जा रहे हैं. कंगना ने बीएमसी की ओर से ऑफिस तोड़े जाने के बाद कहा था कि आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा.

 32 साल पीछे खड़ा रहा, अब नहीं

बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है. आरजेडी के पूर्व उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद सिंह ने एम्स के बेड से लालू प्रसाद यादव को अपना इस्तीफा भेजा है. रघुवंश प्रसाद सिंह, आरजेडी के उपाध्यक्ष पद से पहले ही इस्तीफा दे चुके थे. लालू प्रसाद यादव को भेजी गई चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षो तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं. पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें.

नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़

ओडिशा के कालाहांडी जिले में सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, वहीं पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए हैं.नक्सल विरोधी अभियान से जुड़े अधिकारी ने मुठभेड़ की जानकारी देते हुए बताया कि कालाहांडी-कंधमाल सीमा पर भंडारंगी सिरकी वन क्षेत्र में मुठभेड़ में हुई. मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, वहीं ओडिशा पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए. बताया गया कि खुफिया जानकारी मिलने पर कार्रवाई करते हुए एसओजी ने जिला स्वैच्छिक बल के साथ मिलकर मंगलवार को अभियान शुरू किया था.

सुशांत सिंह राजपूत केस

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जेल में बंद हैं. उन्होंने सेशन कोर्ट में जमानत की याचिका दाखिल की है. अब उनकी जमानत अर्जी पर कल फैसला होगा. रिया चक्रवर्ती को मंगलवार को तीन दिनों की पूछताछ के बाद एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य को भी गिरफ्तार किया था. आज सुनवाई के दौरान एनसीबी के वकील ने दलील देते हुए कहा है कि रिया को फिलहाल जमानत देना उचित नहीं क्योंकि अभी भी इस मामले की जांच जारी है. रिया से जो पूछताछ की गई है उसी के आधार पर एनसीबी अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है. रिया एक बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा रही हैं और यह बात पूछता के सामने आ चुकी है.

देखिए पॉकेट बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=jz9AYrP9fcg[/embedyt]