अंबिकापुर। जिला मुख्यालय में कोरोना काल में अवैध कब्जा जोरों पर है. कब्जेधारियों ने रातों-रात अंतरराज्यीय बस अड्डा मुख्य मार्ग पर दर्जनों ठेले-गुमटी लाकर रख दिए हैं. अपने कब्जों को सीमेंट-रेत से पुख्ता करने में जुटे कब्जेधारी महापौर के कहने पर ठेके-गुमटी लगाने की बात कह रहे हैं.
अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के अंतरराज्यीय बस स्टैंड के आस-पास अवैध कब्ज़ा जोरों पर है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. बता दे की नय बस स्टैंड बनने के बाद से ही यहाँ के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को व्यवस्थित करने दुकानों का निर्माण किया गया था, लेकिन इसके विपरित अवैध तरीके से कब्जेधारी जहां मन किया वहां गुमटी और ठेले लगाने में जुटे हुए हैं.
इस बारे में स्थानीय लोगो ने बताया की यहाँ पर बिना नगर निगम के जानकारी के स्थाई रूप से गुमटियों का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर निगम के महापौर अजय तिर्की ने बताया की कोरोना काल में बेरोजगार हो चुके है, उन्हें अस्थाई रूप से ठेला लगाने की अनुमति मेरी ओर से दी गई थी. अगर बरोजगारों के तरफ से स्थाई रूप से गुमटियां लगाई जा रही हैं तो उसे नगर निगम के अमले के द्वारा हटाया जाएगा.