सत्यपाल सिंह, राजपूत। प्रदेश में आज फिर कोरोना ने दो हजार का आंकड़ा पार किया। आज प्रदेश में 2438 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 1138 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज भी बड़ी संख्या में इलाज के दौरान मरीजों की मौत हुई। आज प्रदेश में 25 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 58643 हो गया है। जिनमें अब तक कुल 27123 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए तथा 31002 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आज हुई 25 मौतों के साथ प्रदेश में मरने वालों की संख्या 518 हो गया है।

आज जो नए 2438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 715, राजनांदगांव से 288, दुर्ग से 231, बिलासपुर से 209, जांजगीर-चांपा से 106, बलौदाबाजार से 76, बालोद से 75, कबीरधाम से 68, बस्तर से 60, सरगुजा से 57, धमतरी व सुकमा से 56-56, गरियाबंद से 54, कोरिया से 50, महासमुंद से 41, जशपुर से 40, कोरबा से 39, नारायणपुर से 34, बीजापुर से 33, सुरजपुर से 30, रायगढ़ व कोण्डागांव से 26-26, दंतेवाड़ा से 19, कांकेर से 16, बेमेतरा से 13, बलरामपुर से 09, मुंगेली से 02, अन्य राज्य से 09 शामिल हैं।