नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का आज दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां वो एम्स के आईसीयू वार्ड में भर्ती थे. दो दिन पहले उनकी हालत बिगड़ गई थी.

सांस लेने में परेशानी होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इसके पहले आइसीयू से ही उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से इस्तीफा देने का अपना पत्र जारी किया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर सियासी गलियारे में शोक की लहर है.

राजद अध्यक्ष लालू यादव ने लिखा है कि ‘प्रिय रघुवंश बाबू! ये आपने क्या किया ? मैनें परसों ही आपसे कहा था आप कहीं नहीं जा रहे है. लेकिन आप इतनी दूर चले गए. नि:शब्द हूं. दुःखी हूं. बहुत याद आएंगे.

बता दें कि रघुवंश प्रसाद सिंह को 1973 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी का सचिव बनाया गया था. इसके बाद रघुवंश प्रसाद सिंह साल 1977 से लगातार सियासत में रहे. वे लालू प्रसाद यादव के करीबी व उनके संकटमोचक माने जाते रहे. पार्टी में उन्‍हें दूसरा लालू भी माना जाता था. वे लगातार चार बार वैशाली से सांसद रहे. यूपीए की सरकार में मंत्री भी रहे. विपक्ष में रहते हुए वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को घेरने में सबसे आगे रहे.