योगेश यादव,बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा में पत्नी की बेवफाई से नाराज पति ने पड़ोसी के साथ सो रही पत्नी और प्रेमी पर कुदाली से हमला कर दिया. इस हमले में पड़ोसी प्रेमी की मौत हो गई, जबकि पत्नी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. घटना कुनकुरी थाना इलाके के लोधमा गिरहलडीह गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राजूराम की पत्नी का पड़ोसी से एक साल से अवैध संबंध था. दो बार सामाजिक बैठक के बाद दो महीने पहले पत्नी कलावती प्रेमी तिलेश्वर राम के घर चली गई और उसी के साथ रहने लगी. इसी बात से राजू नाराज रहने लगा. 4 बच्चों की मां होते हुए पड़ोसी के साथ रहते देख उसकी हत्या करने की ठान ली. आज रविवार की सुबह भोर में उठा और कुदाली लेकर पड़ोसी के मकान में पहुंच गया, जहां तिलेश्वर और कलावती गहरी नींद में एक ही बिस्तर पर सोए रहे थे. आरोपी राजू ने तिलेश्वर के सिर पर कुदाली चला दी, जिससे वो चिल्लाने लगा. आवाज सुनकर कलावती की नींद खुली और उठकर बैठ गई. इधर तिलेश्वर बेहोश होकर गिरा, तो आरोपी ने कलावती के सिर पर भी कुदाली से हमला कर दिया.

कुनकुरी थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि सुबह साढ़े चार बजे सूचना मिली कि गिहलडीह गांव में तिलेश्वर राम और उसके साथ रह रही महिला कलावती बाई पर किसी ने जानलेवा हमला कर दिया है. गम्भीर रूप से घायल हैं. इस सूचना पर पुलिस गांव पहुंची, तब तक दोनों घायलों को गांव के ग्रामीणों द्वारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. पुलिस घटना स्थल का मुआयना कर अस्पताल पहुंची, तब तक तिलेश्वर राम (35 वर्ष) की मौत हो चुकी थी. जबकि कलावती (32 वर्ष) की हालत गंभीर है और अस्पताल में इलाज जारी है. पुलिस ने आरोपी राजू राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.