स्पोर्ट्स डेस्क– यएस ओपन के विमेंस सिंगल्स का खिताबी मुकाबला विक्टोरिया अजारेंका और नाओमी ओसाका के बीच खेला गया, जहां नाओमी ओसाका ने खिताबी मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया, और दूसरी बार अमेरकी ओपन का खिताब जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, फाइनल मुकाबले में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से पहले सेट में हारने के बाद भी जापान की नाओमी ओसाका ने जबरदस्त वापसी की, और लगातार दो सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया, अजारेंका को नाओमी ओसाका ने 1-6, 6-3, 6-3 से हराया।
गौर करने वाली बात ये भी है कि 1994 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई महिला खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद अमेरिकी ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है।
22 साल की नाओमी ओसाका का ये तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, इससे पहले वो साल 2018 में अमेरिकी ओपन और साल 2019 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
जबकि बेलारूस की टेनिस खिलाड़ी जो यूएस ओपन के सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्सन जैसी दिग्गज खिलाड़ी को हराकर फाइनल मे जगह बनाई थी, उन्हें अमेरिकी ओपन के खिताबी मुकाबले में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है, इससे पहले अजारेंका साल 2012 और 2013 में भी अमेरकी ओपन के फाइनल में पहुंची थीं।