बिलासपुर। ब्लैकमेल के आरोपी को पुलिस ने बागबाहरा थाना के मनबाय से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मधुबन रोड निवासी एक युवती को महासमुंद के मनबाय निवासी आरोपी मोहन जोल्हे बहला फुसला कर बातचीत करने लगा. उसके बाद आरोपी युवक द्वारा लड़की से वीडियो कॉल कर उसकी रिकार्डिग कर युवती को आपत्तिजनक फोटो भेजने एवं वीडियो करने पर दबाव डालकर उसकी रिकार्डिंग कर लिया. और उसे धमकी देकर 65 हजार रुपए वसूल कर लिया.
आरोपी ने उसके रिश्तेदार और परिचितों को वीडियो दिखाने की धमकी देकर उससे जबरदस्ती कॉल करने के लिए मजबूर किया. युवती की शिकायत पर कोतवाली थाना में अपराध दर्ज किया गया. अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था. जिसे पुलिस की टीम ने महासमुंद जिले से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल समेत लैपटॉप बरामद किया.