भापोल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कई शहरों के व्यापारियों ने स्वैच्छिक लॉकडाउन का फैसला लिया है. कल यानी मंगलवार से प्रतिष्ठान और कारोबार बंद रखेंगे.
जबलपुर में शहर की बिगड़ती हालत की वजह से व्यापारियों खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए अपना व्यापार बंद रखेंगे. इसके लिए वो शहर को 15 सिंतबर 22 सिंतबर तक लॉकडाउन रखेंगे.
इसी तरह कटनी के व्यापारियों ने भी 16 से 21 सितंबर तक बाजार बंद रखने का फैसला लिया है.
शहडोल के बुढ़ार में बढ़ते कोरोना के चलते व्यापारी संघ ने 16 से 21 सिंतबर तक बुढ़ार को बंद रखने का फैसला लिया है.