रायपुर। जीएसटी पास होने के बाद विधानसभा में बुरकापाल नक्सली हमले पर कांग्रेस के स्थगन पर चर्चा शुरु हो गई. कांग्रेस के सदन में नेता टीएस सिंहदेव ने सरकार पर कई सवाल खड़े किए. टीएस सिंहदेव ने सरकार से पूछा कि सरकार ने झीरम की घटना से क्या सीखा. कहां चूक हुई. कैसे इतना बड़ा हमला हो गया. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. उन्होंने कहा कि गृहमंत्री यहां आकर कहते हैं कि नक्सलियों के खिलाफ नई नीति बनेगी. तो नई नीति कब बनेगी.
उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सुरक्षाबलों के इंटेलीजेंस से नक्सलियों का इंटेलीजेंस ज्यादा मजबूत है.उन्होंने सरकार से पूछा कि 14 साल में क्यों सरकार स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों का विश्वास नहीं जीत पाई. उन्होंने जोर देकर कहा कि बस्तर में सरकार के फेल होने की सबसे बड़ी वजह लोगों का विश्वास सरकार पर न होना है. उन्होंने कहा कि सरकार बार बार यह कहती है कि बस्तर में एनजीओ नक्सिलयों की मदद करती है. उन्होंने सरकार को नसीहत दी कि बजाय ये कहने के सभी एनजीओ की जांच की जाए और ऐसा करने वाले एनजीओ को बाहर का रास्ता दिखाया जाए.