रायपुर। कोरोना की जंग में मानवसेवा के उद्देश्य से लल्लूराम डॉट कॉम की मुहिम का समर्थन करते हुए आज राजधानी रायपुर की उदगम संस्था जुड़ गई है. उदगम संस्था की अध्यक्ष अनिता खंडेलवाल, राखी शुक्ला ओर अनमोल शुक्ला द्वारा सीएमएचओ रायपुर मीरा बघेल से सीएमएचओ कार्यालय में मिलकर कोविड पॉजिटिव मरीज एवं कोविड केयर सेंटर में काम करने वाले हेल्थ वर्क्स के उपयोग के लिए 350 मास्क, 7 लीटर सेनेटाइजर और 30 जोड़ी नर्सिंग स्टाफ के उपयोग के लिए ड्रेस और एप्रोन सीएमएचओ को सौपा है. इस अवसर पर विशेष रूप से कांग्रेस नेता नितिन भंसाली भी मौजूद थे.
उदगम संस्था ने रायपुर की अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी कोरोना की जंग में लल्लूराम डॉट कॉम की मानवसेवा की उद्देश्य से शुरू की गई इस मुहिम का समर्थन करते हुए सहयोग किये जाने की अपील की है.
कैसे जुड़ें लल्लूराम डॉट की इस मुहिम में
याद रहे जो भी करें, वो पूरी तरह से कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए करें. इसमें ज़रा सी चूक औरों को मुसीबत में डाल सकती है. अगर आप सामान देना चाहते हैं जो जिले के कलेक्टर या सीएमएचओ को दे सकते हैं. अगर आप पैसे से मदद करना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री राहत कोष में कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आप सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे नहीं डाल सकते तो चेक द्वारा स्थानीय कलेक्टर, एसडीएम या तहसीलदार से संपर्क कर सकते हैं.
CM RELIEF FUND
A/C No. 301988179
SBIN0004286
अगर दान के लिए जिला कलेक्टर या सीएमएचओ के दफ्तर से संपर्क कर सकते हैं. आप अपने दान को सही जगह पहुंचाने के आप लल्लूराम डॉट कॉम के हेल्पलाइन नंबर
- 9109121403
- 9109121413
पर फोन या व्हाट्सअप कर सकते हैं.