स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल का आगाज 19 सितंबर से होना है, इस बार कोरोनाकाल की वजह से आईपीएल सीजन-13 का आयोजन यूएई में हो रहा है जिसके लिए सभी फ्रेंचाईजी टीम काफी पहले से ही पहुंच चुकी हैं, और कड़ी ट्रेनिंग भी कर रही हैं, इस बार आईपीएल का आयोजन बायो बबल सिस्टम के तहत खेला जा रहा है, जिसके काफी कड़े नियम कायदे हैं, कोरोनाकाल की वजह से ये नियम बनाए गए हैं।

अभी हाल ही में अर्जुन तेंदुलकर काफी सुर्खियों में आ गए, वजह थी वो एक तस्वीर जिसमें अर्जुन तेंदुलकर भी मुंबई इंडियंस के उन खिलाड़ियों के साथ पूल में मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जो खिलाड़ी आईपीएल सीजन-13 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे, ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को लेकर लोगों के मन में अलग अलग सवाल उठने लगे कि आखिर अर्जुन तेंदुलकर वहां क्या कर रहे हैं, क्या इस बार आईपीएल में अर्जुन तेंदुलकर भी खेलेंगे।

दरअसल अर्जुन तेंदुलकर का नाम आक्शन में नहीं था फिर भी अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस टीम के साथ हैं दरअसल हर फ्रेंचाईजी टीम अपने साथ कुछ नेट गेंदबाजों को यूएई लेकर गई है, और इस लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर का भी नाम शामिल है, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए इन दिनों अर्जुन तेंदुलकर नेट पर गेंदबाजी कर रहे हैं।

गौर करने वाली बात ये भी है कि बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों के यूएई रवाना होने से पहले एक एसओपी सौंपी थी जिसमें अगर टूर्नामेंट के बीच में फ्रेचाईजी टीम को किसी खिलाड़ी को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में यूएई में मौजूद क्रिकेटर से उसे रिप्लेस किया जा सकता है, ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस का कोई खिलाड़ी चोट या किसी अन्य वजह से आईपीएल से हटता है तो अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू कर सकते हैं।

गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी टीम के सभी स्टाफ  और क्रिकेटर्स की तरह नेट गेंदबाज भी बायो बबल का हिस्सा हैं और वो इसे तोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं, मुंबई इंडियंस की टीम होटल में ही अर्जुन तेंदुलकर भी रुके हुए हैं।