रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देश-दुनिया में कोरोना के आँकड़े, तीनों सेना के हजारों जवान संक्रमित, ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा, केंद्रीय मंत्री संक्रमित, छत्तीसगढ़ संवाद में संक्रमण, कोरोना संक्रमित ने की आत्महत्या जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
दुनियाभर में 3 करोड़ लोग संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में रिकॉर्ड 97 हजार 856 नए मरीज एक दिन मिले हैं, जबकि 1 हजार 132 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 51 लाख 18 हजार 254 हो गई हैं. जिनमें से 10 लाख 9 हजार 976 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि 40 लाख 25 हजार 80 लोग महामारी को मात दे चुके हैं. देश में कोरोना से अब तक 83 हजार 198 लोगों की मौत हुई है. वहीं दुनियाभर में अब तक 3 करोड़ 25 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 44 हजार लोगों की मौत हो चुकी है.
अब तक 20 हजार जवान संक्रमित
भारत में अब तकन 20 हजार जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इनमें आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में कोरोना संक्रमितों की संख्या क्रमशः 16758, 1365 और 1716 है. मरीजों का कुल आंकड़ा 18839 है, जबकि 35 जवानों की मौत हुई है. कोरोना से मृतकों का आंकड़ा देखें तो यह आर्मी में 32 है जबकि एयर फोर्स में 3 है और नेवी में यह संख्या शून्य है. रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी.
ब्रिटिश वैज्ञानिकों का दावा
ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने कोरोना को पूरी तरह खत्म करने वाले एक मॉलीक्यूल का पता लगाया है। यह सामान्य एंटीबॉडी से 10 गुना छोटा है। इस ड्रग का नाम Ab8 है.जिसका इस्तेमाल कोरोना के इलाज में किया जा सकता है. रिसर्च करने वाली कनाडा की ब्रिटिश कोलम्बिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है, यह ड्रग कोरोना को इंसानी कोशिका से जुड़ने नहीं देता और न ही इसका अब तक कोई साइडइफेक्ट देखने को मिला है.
भारत में फिलहाल वैक्सीन नहीं
देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में बताया कि कब तक वैक्सीन के आने की संभावना है. हर्षवर्धन ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत तक देश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी. डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में कहा, ‘भारत अन्य देशों की तरह कोशिश कर रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में एक एक्सपर्ट ग्रुप इसकी देखरेख कर रहा है और हमारे पास एडवांस प्लानिंग है. हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत तक भारत में वैक्सीन उपलब्ध होगी.’
केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल संक्रमित
संसद सत्र शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में सांसद और केंद्रीय मंत्री संक्रमित मिल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बाद अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उन्होंने ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री पटेल ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें संसद सत्र शुरू होने के कई मंत्री सहित करीब 30 सांसद पॉजिटिव मिल चुके हैं.
छत्तीसगढ़ संवाद में संक्रमण
नवा रायपुर स्थित जनसंपर्क विभाग के बाद अब छत्तीसगढ़ संवाद में कोरोना संक्रमण फैल गया है. यहां के 4 अधिकारी- कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित पाए जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल संवाद कार्यालय को बंद कर दिया गया है.
कोरोना सक्रंमित युवक ने की आत्महत्या
कोरोना संक्रमित युवक कोविड सेंटर से भागकर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली है. घटना जांजगीर चांपा जिले के खोखसा फाटक के पास का है. जानकारी के मुताबिक कुलिपोटा निवासी युवक पंकज तिवारी 15 सितंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उसे कोविड केयर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां की अव्यवस्था को देख युवक काफी परेशान रहता था. उसे खाने पीने के लिए भी नहीं मिलता था. इस अव्यवस्था की सूचना उसने मोबाइल के जरिए अपने परिजनों को दिया था और यहां से उसे निकालकर घर ले जाने को कहा था. पुलिस ने बताया कि युवक वहां से कैसे भागा, इस पर जांच की जा रही है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच के साथ सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ की जाएगी. बता दें कि आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी बहन को मैसेज कर कहा था कि माता-पिता का ध्यान रखना, मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …