रायपुर- यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे सोमवार यानी कल ही कर लें. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी रायपुर में अगले एक हफ्ते तक बैंकों का कामकाज भी पूरी तरह से ठप्प रहेगा. बैंकों की ओर से इसकी सूचना ग्राहकों को मोबाइल मैसेज के जरिए दी जा रही है. कोरोना वायरस की दस्तक देने के बाद से अब तक यह पहला मौका होगा, जब बैंक बंद किए जाएंगे. अब तक लागू सभी लाॅकडाउन में बैंकों को जरूरी सेवाओं की कैटेगरी में रखा गया था.

बैकों की ओर से ग्राहकों के लिए जारी मैसेज में कहा गया है कि संक्रमण का फैलाव रोकने रायपुर जिले में लागू लाॅकडाउन में बैकों की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. बैंक की गतिविधियां केवल आनलाइन संचालित होंगी. लिहाजा जिन ग्राहकों ने आनलाइन सेवा शुरू नहीं की हैं, वह इसे जल्द से जल्द शुरू कर लें. बैंकों ने कहा है कि सोमवार को कामकाज जारी रहेगा. ऐसे में जो भी जरूरी कामकाज हैं, उन्हें ग्राहक समय पर पूरा कर लें.

रायपुर जिला प्रशासन ने लाॅकडाउन को लेकर जो गाइडलाइन जारी की है, यह बेहद सख्त है. मेडिकल स्टोर के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. यहां तक की सब्जी और किराने की दुकान भी बंद रहेंगी. दूध भी सीमित समय के लिए ही मिलेगा. इस बार के लाॅकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप में आपातकालीन सेवाओं और सरकारी गाड़ियों को ही पेट्रोल-डीजल दिया जाएगा. व्यापार भी बंद रखने के निर्देश हैं. उद्योगों को अनुमति दी गई है, लेकिन कर्मचारी बाहर नहीं निकल पाएंगे. परिसर में ही उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. सभी तरह की आवाजाही पर रोक इस लाॅकडाउन में होगी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक 84 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. सितंबर महीने में ही अब तक 51 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं. कोरोना से अब तक राज्य में कुल 664 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी किए गए गाइडलाइन को लेकर लोग बेपरवाह हो गए, लिहाजा आंकड़ों में तेजी आ गई. संक्रमण का फैलाव रोकने के लिहाज से रायपुर समेत राज्य के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में एक बार फिर लाॅकडाउन घोषित किया गया है.