बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने नये सिरे से कार्य-विभाजन आदेश जारी किये हैं. इसमें जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दकी को अपर कलेक्टर विकास, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षर भारत और कौशल विकास की जवाबदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा अपर कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, कानून व्यवस्था का पर्यवेक्षण, नागरिकता एवं पासपोर्ट, जिला विवाह अधिकारी, विभागीय जांच, जिला न्यायालय से समन्वय, जनसूचना अपीलीय अधिकारी, काॅलोनी एवं टाऊनशीप के विकास की अनुज्ञा, तहसील सिमगा, कसडोल एवं बिलाईगढ़ के राजस्व अपील, पुनरीक्षण एवं पुनर्विलोकन, प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों का परीक्षण, वित्त एवं स्थापना, जिला कोषालय, नगर सेना एवं रेड क्रास, एस.डब्ल्यू शाखा, लायसेंस, जनगणना, परीक्षा शाखा, अंत्यावसायी, समाज कल्याण, कृषि उद्यानिकी, मछलीपालन एवं पशु चिकित्सा सेवायें, अल्प बचत शाखा, जिला वक्फ बोर्ड कमेटी, बंधवा मजदूर, संजीवनी कोष एवं मुख्यमंत्री की घोषणा संबंधी जवाबदारी सौंपी गई है,
संयुक्त कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय को हिन्दी अभिलेख कोष्ठ, राहत एवं आपदा प्रबंधन, भू-अर्जन शाखा, भू-अभिलेख, डूडा, ग्राम तथा नगर निवेश, नजूल शाखा, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी को प्रभारी अधिकारी न्यायालय कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, मुख्यमंत्री डीएव्ही एवं नवोदय विद्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, टीएल बैठक एवं सूचना का अधिकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा संयुक्त कलेक्टर लवीना पाण्डेय को सहायक अधीक्षक राजस्व एवं सामान्य, राजस्व लेखा, केन्द्रीय विद्यालय, कृषि, उद्यानिकी, मछलीपालन एवं पशु चिकित्सा सेवायें, संयुक्त कलेक्टर बजरंग कुमार दुबे को खाद्य एवं डीएमएफ शाखा एवं डिप्टी कलेक्टर मिथलेश डोण्डे को शिकायत शाखा, मुख्यमंत्री जनदर्शन एवं कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन, पीजी पोर्टल, परीक्षा शाखा, आवक-जावक शाखा, प्रपत्र एवं स्टेशनरी, प्रतिलिपि एवं नाजरात शाखा, सीएसआर, वरिष्ठ लिपिक शाखा, अंत्यावसायी, लोक सेवा केन्द्र एवं च्वाईस एवं लोक सेवा गारण्टी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.