टुकेश्वर लोधी, आरंग। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ प्रशासन लॉकडाउन लगाने को मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी ओर ऐसे भी कुछ लोग हैं, जो इसे मौका समझकर फायदा उठाने की तैयारी में भी है. ऐसे ही एक मामले में दो शराब कोचियों से पुलिस ने 94 पौवा देशी शराब जब्त किया है, जिसे वे लॉकडाउन के दौरान अधिक कीमत में बेचने की तैयारी में थे.

आरंग थाना के उपनिरीक्षक त्रिलोक प्रधान ने बताया कि 21 सितंबर की रात 9 बजे से लॉकडाउन लगने से पहले पुलिस की टीम शराब दुकान के पास मुस्तैद थी. इसी दौरान बड़ी मात्रा में शराब ले जाते हुए दो लोगों को शक्ति नाला के पास रोककर तलाशी ली गई, जिसमें ग्राम राटाकाट निवासी गोपी निषाद पिता संतु निषाद (28) के पास से 44 पौवा और ग्राम तामासिवनी के दिवाकर साहू पिता किशन (27) से 50 पौवा देशी मसाला शराब बरामद किया गया. दोनों आरोपी लॉकडाउन के दौरान शराब को अधिक कीमत में बेचने की नीयत से शराब को अपने-अपने गांव लेकर जा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों से शराब जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) तहत कार्रवाई की है.