रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज में रिकवरी रेट, कोरोना के आँकड़े, टेस्ट में गड़बड़ी, टारगेट पूरा करने, डॉक्टर की लापरवाही, बिहार में खुलेंगे स्कूल, सरकार के निर्णय पर रोक, पूर्ण लॉकडाउन जैसी ख़बरें शामिल हैं. देखिए पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक करके.
भारत में बढ़ा रिकवरी रेट
भारत में कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी ख़बर ये है रिकवरी रेट बढ़ गया है. भारत में अब 80 प्रतिशत कोरोना मरीज ठीक हो रहे हैं. 24 घंटे में 1 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं. रोजाना रिकवरियों की इस उच्च दर ने भारत को दुनियाभर में रिकवर केसों के मामलों में सबसे टॉप स्थान पर पहुंचा दिया है. बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में 75,083 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1053 लोगों की जान भी चली गई है. देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 लाख 62 हजार हो गई है. इनमें से 88,935 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 75 हजार हो गई और 44 लाख 97 हजार लोग ठीक हो चुके हैं.
कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट का लक्ष्य पूरा करने के लिए 15 से ज्यादा बार अपना ही नूमना दे दिया. ऐसा करते हुए डॉक्टर की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. यह वीडियो रविवार को सामने आया, जिसमें बलदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजकुमार सारस्वत कोरोना सैंपल लेते हुए कैमरे में कैद हुए हैं. उन्होंने एक नहीं करीब 15 सैंपल लिया और उसे परीक्षा के लिए सीएमएचओ कार्यालय भेज दिया. अब इस मामले में डॉक्टर खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
बिहार में खुलेंगे सभी स्कूल
28 सितम्बर से बिहार सरकार ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में सोमवार यानी 28 सितंबर से सूबे के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार क्लास 9 से ऊपर के के बच्चे स्कूल आ सकेंगे लेकिन उन्हे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि सप्ताह में एक बच्चा दो दिन ही स्कूल जा सकेंगे. ऐसा इसलिए कि स्कूल के स्ट्रेंथ के एक तिहाई बच्चों को ही एक दिन में स्कूल आने की इजाजत दी गई है.
दिल्ली सरकार के निर्णय पर रोक
दिल्ली हाईकोर्ट ने 33 बड़े निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए 80 प्रतिशत आईसीयू बिस्तर आरक्षित रखने के दिल्ली सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है. हालांकि हाईकोर्ट के इस फैसले को दिल्ली सरकार ने चुनौती देने की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि वह अदालत के इस फैसले को चुनौती देंगे.
राजधानी रायपुर में पूर्ण लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज पूर्ण लॉकडाउन लग गया है. राजधानी रायपुर भी पूरी तरह बंद है. इस बार लॉकडाउन को काफी सख्त रखा गया है. सब्जी और किराना में भी छूट नहीं दी गई है. लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने पुलिस हर चौक-चरौहों पर मुस्तैद है. हालांकि यह लॉकडाउन सिर्फ शहरी इलाकों में लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों को छूट प्रदान की गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने की कोशिश सरकार की ओर की जा रही है. इसी के मद्देनज़र एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …