प्रमोद निर्मलकर,मानपुर। राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक के सहपाल के आमाटोला गांव निवासी नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. लेकिन पंचायत लगाकर ग्रामीणों ने मामले को दबा दिया था. आज चार दिन बाद पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर मानपुर थाने में धारा 376 का अपराध कर दर्ज किया गया. मामले में तीन अपचारी बालकों को गिरफ्तारी हुई है और उन्हें न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
दरअसल दुष्कर्म का यह मामला 4 दिन पूर्व 18 सितंबर का है. मानपुर ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 7 किलोमीटर दूर ग्राम साहपाल के आमटोला निवासी आदिवासी बाला के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. हालांकि मामले को लेकर पीड़ित पक्ष ने इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी, लेकिन दुष्कर्म का ये मामला सोशल मीडिया में लगातार चर्चा का विषय बना रहा. पुलिस प्रशासन इस बात के इंतजार में था कि पीड़ित पक्ष से शिकायत दर्ज हो तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. लेकिन गांव में ग्रामीणों के आपसी विचार विमर्श और बैठकों के बाद ये मामला पुलिस तक नहीं पहुंच रहा था. कहीं ना कहीं मामले को स्थानीय तौर पर रफा दफा करने की कोशिश की जा रही थी.
स्थानीय पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए रखी थी. विभिन्न प्रयासों के बाद आखिरकार पीड़ित पक्ष ने अपराध दर्ज कराने में रजामंदी जताते हुए इसकी रिपोर्ट मानपुर थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को लेकर तीन आरोपी अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है. साथ ही पीड़िता की आवश्यक जांच भी सुनिश्चित कराई. इस तरह से लगातार चार दिनों से आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना ये मुद्दा अंजाम तक पहुंचा.
एसडीओपी वर्जन रमेश एरेवार ने कहा कि मामले में पीड़ित पक्ष के रिपोर्ट पर धारा 376 के तहत केस थाने में दर्ज किया गया है. तीन आरोपी अपचारी बालकों को न्यायालय में पेशकर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.