स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल सीजन-13 में बीते मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, ये मैच शारजांह में खेला गया, जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को एक हाई स्कोरिंग मैच में हरा दिया। मैच में लंबे लंबे छक्कों की बरसात दोनों ही टीम की ओर से देखने को मिली, और जैसा की उम्मीद की जा रही थी कि इस मैच में बल्लेबाजों का जलवा देखऩे को मिलेगा क्योंकि ग्राउंड छोटा है बिल्कुल वैसा ही हुआ, हलांकि आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स को महज 16 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स ने सेट किया था 217 का टारगेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए, राजस्थान की ओर से संजू सैमसन ने आकर्षक पारी खेली, और लंबे लंबे सिक्सर लगाकर मौजूदा सीजन में भी अपने इरादे साफतौर पर जाहिर कर दिए हैं।

संजू सैमसन ने महज 32 गेंद में 74 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली अपनी इस पारी में सैमसन ने 19 सिक्सर लगाए तो वहीं महज 1 चौका ही लगाया। सैमसन अपनी बल्लेबाजी के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स के हर गेंदबाज पर हावी होकर खेले।

कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भी कप्तानी पारी खेली, स्मिथ यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की आगाज करने उतरे, स्मिथ ने 47 गेंद में 69 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में स्मिथ ने 4 चौका और 4 सिक्सर ही लगाए, हलांकि अपना आईपीएल में डेब्यू मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके, जायसवाल ने 6 गेंद में 6 रन की पारी खेली।

डेविड मिलर  अपना खाता भी नहीं खोल सके, और रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थोड़ी अनलकी रहे, रॉबिन उथप्पा भी 5 रन बनाकर ही आउट हो गए, मैच के आखिरी में ज्योफ्रा आर्चर ने अपना जलवा दिखाया, और ताबड़तोड़ 4 सिक्सर लगाकर महज 8 गेंद में ही 27 रन की पारी खेल दी।

चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजों में सैम कुर्रान ने 4 ओवर में 33 रन खर्च करके 3 विकेट निकाले, दीपक चाहर ने 4 ओवर में 31 रन खर्च करके 1 विकेट लिए, इसके अलावा सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए, लुंगी नगिदी ने आखिरी ओवर्स में जमकर रन लुटाए, 4 ओवर में 56 रन खर्च किए, 1 विकेट लिया, पीयूष चावला 4 ओवर 55 रन 1 विकेट हासिल किए, रविंन्द्र जडेजा ने 4 ओवर में 40 रन लुटाए।

 

चेन्नई सुपरकिंग्स की बल्लेबाजी

217 रन के टारगेट के जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज भी कहां आसानी से हार मानने वाले थे लेकिन यहां भी संजू सैमसन ने हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन खेल दिखाकर मैच अपनी टीम के झोली में डाल दिया, संजू सैमसन ने शानदार दो स्टंपिंग किए, और 2 अहम कैच लपककर मैच का पासा ही पलट दिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से फाफ डुप्लेसिस ने 37 गेंद में 72 रन की पारी खेली, अपनी  इस पारी में फाफ डुप्लेसिस ने 7 चौका और 1 सिक्सर लगाया, इसके अलावा 21 गेंद में 33 रन शेन वाटसन ने बनाए, 4 सिक्सर लगाए, 21 गेंद में 21 रन मुरली विजय ने बनाए, 6 गेंद में 17 रन सैम कुर्रान ने बनाए, जिसमें 2 सिक्सर और एक चौका लगाया, रितुराज का खाता भी नहीं खुला, केदार जाधव ने 16 गेंद में 22 रन की पारी खेली, इसके अलावा एम एस धोनी 17 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे, एम एस धोनी ने अपनी इस पारी में 3 सिक्सर लगाए, इस तरह से चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों में तेवतिया ने सबसे ज्यादा 3 विकेट निकाले, ज्योफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल और टॉम कुर्रान तीनों ही गेंदबाजों ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच

मैच के हर डिपार्टमेंट में बेहतरीन खेल दिखाने वाले संजू सैमसन को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। और इस तरह से राजस्थान रॉयल्स की टीम सीजन में जीत से आगाज करने में सफल रही।