देश भर में बढ़ती बेरोजगारी के बीच मुख्यमंत्री ने शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. अब जल्द ही रिक्त पदों पर भर्ती हो सकती है.
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. बैठक के बाद शिवराज ने कई विभागों पर रिक्त पड़े पदों को जल्दी भरे जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण के रिक्त पदों पर भर्ती करने का निर्देश दिए हैं. हालांकि इन विभागों में कितने पदों पर भर्ती होगी, इसकी सूचना अभी सार्वजनिक नहीं की गई.
कोरोना संकट काल में विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती होने से बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा. इस लिहाज से यह नियुक्ति युवाओं के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है. अब सीएम के निर्देश के बाद जल्द ही खाली पदों पर भर्तियां की जा सकेगी.
इन नियुक्तियों के निकालने की एक वजह ये भी है कि विपक्ष लगातार प्रदेश की शिवराज सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरती रहती है. दूसरी वजह ये है कि राज्य में अभी 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसलिए सरकारी विभागों में भर्ती करने के निर्देश दिए गए हैं.