रायपुर। सेक्स सीडी कांड मामले में गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा की पैरवी वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा कर सकते हैं. विवेक तन्खा रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे हैं जहां उनकी मुलाकात पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और सत्यनारायण शर्मा से हुई.
गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार को शनिवार देर रात लेकर लौटी रायपुर पुलिस आज उन्हें जिला न्यायालय में पेश करेगी. बताया जा रहा है कि विनोद वर्मा की तरफ से उनकी पैरवी विवेक तन्खा करने जा रहे हैं. पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि आज सुबह उनकी तन्खा से एयरपोर्ट में मुलाकात हुई है. उन्होंने तन्खा को सीडीकांड की सारी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि गुरुवार दोपहर 2 बजे रायपुर में भाजपा आईटी सेल के प्रकाश बजाज ने ब्लैकमेलिंग की एक एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन उस एफआईआर में न तो विनोद वर्मा का नाम है और न ही उनका नंबर. रायपुर क्राईम ब्रांच की टीम ने कुछ घंटे बाद ही रात के तीन बजे विनोद वर्मा के घर में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया. जहां उन्हें शुक्रवार को गाजिययाबाद कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से छत्तीसगढ़ पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड में लेकर कल देर रात रायपुर पहुंची.