रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज देखिए कोरोना के आँकड़े, केरल में छूट, उत्तराखंड के मंत्री और विधायक संक्रमित, धन सिंह की लापरवाही, एक लाख के करीब छत्तीसगढ़, चार निजी अस्पतालों को नोटिस जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
अब तक 90 हजार मौत
भारत में कोरोना से अब तक 90 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 23 सितंबर तक की स्थिति ये हैं कि देश में कुल 56 लाख 46 हजार मामले सामने आ चुके हैं, जबकि संक्रमण से 45 लाख 87 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. 24 घंटे में 83 हजार 347 नए केस सामने आए जबकि 89 हजार लोग ठीक हुए हैं. मौजूदा स्थिति को देखें तो ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
4 अस्पतालों को डीएम का नोटिस
उत्तरप्रदेश में कोरोना मरीजों के इलाज में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक लखनऊ में इलाज के लिए रिफर किए 48 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. इस मामले में जिला प्रशासन ने चार अस्पतालों को नोटिस जारी किया है.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जनपद के 4 निजी कोविड हास्पिटलों में कोविड रोगियों के उपचार के सम्बंध में लापरवाही सामने आई है. अपोलो, मेयो, चरक व चन्दन हास्पिटल के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
केरल में कोरोना प्रतिबंध में ढील
केरल सरकार ने कोरोना प्रतिबंधों में ढील देते हुए सभी सरकारी ऑफिस और PSU में कार्य करने के लिए कर्मचारियों की 100% उपस्थिति की अनुमति दे दी है. साथ ही होटल और रेस्तरां में इन-हाउस भोजन की अनुमति दे दी है. इसके अलावा अन्य राज्यों से लौटने वाले या केरल जाने वाले सभी लोगों को 7 दिन के क्वारनटीन में रहना होगा. अगर राज्य में आगमन के 7वें दिन निगेटिव रिपोर्ट आती है तो ऐसे लोगों को अनिवार्य़ 14 दिन के क्वारनटीन की कोई आवश्यकता नहीं होगी.
उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र
विधानसभा सत्र से ठीक एक दिन पहले विधायकों की कोरोना रिपोर्ट आने से संकट और गहरा गया है. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, वन मंत्री हरक सिंह रावत ,कांग्रेस के उपनेता करन माहरा और सत्ता पक्ष के विधायक पुष्कर धामी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. इनके टेस्ट सोमवार को हुए थे. तो वहीं वन मंत्री हरक सिंह रावत एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में चले गए हैं. उनके संक्रमित होने से उन लोगों में बेचैनी है, जिन्होंने मंगलवार की सुबह उनके साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
मंत्री ने धन सिंह ने बरती लापरवाही
उत्तराखंड सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बावजूद इसके उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा कर ली. इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद थीं. वहीं पूजा के दौरान मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे. धन सिंह की ओर बरती गई लापरवाही से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ गया है.
एक लाख संख्या के नज़दीक छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा एक लाख के नजदीक पहुँच चुका है. 23 सितंबर सुबह तक प्रदेश में 91 हजार संक्रमित मिल चुके थे. इनमें से 718 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 38198 अभी एक्टिव केस हैं. वहीं 39893 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया. हालांकि यह लॉकडाउन सिर्फ शहरी क्षेत्रों के लिए है. ग्रामीण क्षेत्रों को लॉकडाउन से अलग रखा गया है.
देखिए मेडिकल बुलेटिन …