स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में आज  किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला खेला जाएगा, ये मैच दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

 

जहां विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम मैदान पर उतरेगी, तो वहीं नए कप्तान लोकेश राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम मैदान पर उतरेगी।

 

आईपीएल सीजन-13 के अपने पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू की टीम ने जीत से आगाज किया है,  और अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराया था, तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को एक रोमांचक, हाईवोल्टेज और सुपरओवर तक गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से शिकस्त मिली थी।

 

ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को अभी भी  मौजूदा टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है, पिछले मैच में क्रिस गेल प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे, इस बार देखना ये भी दिलचस्प होगा कि इस मैच में क्रिस गेल को प्लेइंग  इलेवन में शामिल किया जाता है या नहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर मैच को रोमांचक बना दिया था, हलांकि किंग्स इलेवन पंजाब को इस मैच में खुद कप्तान लोकेश राहुल और मैक्सवेल जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

वहीं दूसरी ओर कप्तान कोहली पिछले मैच में तो अपना विराट शो नहीं दिखा सके थे लेकिन इस मैच में जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के लिए कोहली जरूर तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करना चाहेंगे, तो वहीं एबी डिविलियर्स भी अपने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे।

 

मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट

 

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा, हलांकि खिलाडियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा, इसके साथ ही ओस की भूमिका भी अहम हो सकती है।

 

पिच की बात करें तो आबू धाबी के शेख जैद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल ही अलग है, हलांकि साइज के हिसाब से ये ग्राउंड भी काफी बड़ा है वहीं यहां कि पिच पर घास भी मौजूद रहेगी, ऐसे में तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलने की पूरी संभावना है।