रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. उन्होंने कहा कि सरकार और भाजपा संगठन 6 नवंबर से 9 नवंबर तक काला धन विरोधी दिवस मनाएगी. सीएम ने अलग-अलग स्तर पर कार्यक्रम करने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि काला धन विरोधी दिवस में भाजपा के सभी केंद्रीय मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री, संगठन के पदाधिकारी भागीदारी करेंगे.
काला धन वापस लाने का संकल्पः सीएम
रमन सिंह ने कहा कि सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने, आतंकवाद खत्म करने और विदेशों से काला धन वापस लाने का संकल्प लिया है. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि 8 नवंबर 2016 को इसी संकल्प के साथ नोटबंदी भी केंद्र सरकार ने लागू की थी. उन्होंने कहा कि मोदी ने काले धन पर रोक लगाने के लिए पहली ही कैबिनेट में SIT का गठन किया था.
GST सबसे बड़ा आर्थिक सुधारः सीएम
रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की कोशिशों से डीबीटी के जरिए दलालों और बिचौलियों का अस्तित्व खत्म किया गया है. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू कर भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा आर्थिक सुधार किया गया है.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि बैंकिंग प्रणाली में जमा राशि में लगभग 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है. साथ ही डिजिटल भुगतान में 56 फीसदी की अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है. नोटबंदी के बाद 18 लाख रुपए संदिग्ध खातों की जांच पूरी की गई है. सीएम ने कहा कि कुल 4 लाख 73 हजार संदिग्ध लेन-देन का पता चला है.
सीएम रमन सिंह ने कहा कि 29 हजार 213 करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता चला. वहीं 1 लाख 25 करोड़ रुपए के काले धन का पता लगाया गया है. बाजार में कैश सर्कुलेशन 21 फीसदी तक घटा है. उन्होंने कहा कि 800 करोड़ रुपए से ज्यादा बेनामी संपत्ति की पहचान की गई और 56 लाख नए करदाता जुड़े.
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. एफडीआई में बढ़ोतरी हुई है. ये 2013-14 में 36 यूएस बिलियन डॉलर से बढ़कर 2014-15 में 45 यूएस बिलियन डॉलर, 2015-16 में 55 बिलियन यूएस डॉलर, 2015-16 में 60 लाख बिलियन डॉलर हुआ है. रमन सिंह ने कहा कि दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत में सबसे ज्यादा निवेश किया गया है.
नोटबंदी की तारीफ
नोटबंदी की तारीफ करते हुए सीएम रमन सिंह ने कहा कि 18 लाख संदिग्ध खातों का पता चला है. 29 हजार करोड़ रु का अघोषित आय प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि देश में 56 लाख नए करदाता जुड़े हैं. सीएम ने कहा कि नोटबन्दी लागू होने के बाद नक्सलवाद कमजोर हुआ है.
50 लाख श्रमिकों का खुला बैंक खाता
सीएम रमन सिंह ने कहा कि 50 लाख श्रमिकों का बैंक खाता खुला, ताकि सीधे खातों में पैसा जमा हो जाए. उन्होंने कहा कि डीबीटी के जरिए 10 करोड़ लाभार्थियों की संख्या 41 करोड़ तक पहुंच गई, जिन्हें सीधा लाभ मिला. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ 7 हजार करोड़ रु डीबीटी से लाभ मिलता था, जबकि आज 76 हजार करोड़ रु डीबीटी के जरिए सीधे खातों में जमा हो रही है.
उन्होंने कहा कि भारत के उद्यमियों के लिए बड़ी योजना शुरू हुई, जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है. इसमें 8 करोड़ 60 लाख उद्योगपतियों को सशक्त बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ में जीएसटी लागू होने के बाद रिलैक्सेशन
सीएम ने कहा कि जीएसटी के बारे में ये आशंका थी कि व्यापारियों को नुकसान होगा, लेकिन सरकार ने कई प्रोडक्ट में छूट दी, साथ ही रिटर्न्स भरने वालों की संख्या में 24.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.