प्रमोद निर्मल,मानपुर। माओवादियों ने लंबी ख़ामोशी के बाद एक बार फिर नक्सलगढ़ मानपुर-मोहला में अपनी मौजूदगी का अहसाह दिलाते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया है. मौके-ए-वारदात पर जगह-जगह बैनर लगाकर निर्माण बंद करने का फरमान जारी किया है. घटना मोहला ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम परवी की है, यहां पानाबरस- परवीडीह-मिस्प्री-भोजटोला मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य जारी है. इसी बीच परवी नदी पर पुल का निर्माण हो रहा था. उक्त निर्माण स्थल पर 7 वाहन मौजूद थे जिनमें माओवादियों ने आग लगा दी है.
सड़क के बीच खोदा गड्ढा, मार्ग किया जाम
माओवादियों ने यहाँ परवीडीह व पारडी गांव के मध्य सड़क के बीचों-बीच बड़ा सा गड्ढा भी खोद दिया है. गड्ढा खोदे जाने से मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि बाइक सवार जैसे तैसे सड़क किनारे से जोखिम उठाकर गड्ढा पार कर आवाजाही कर रहे हैं.
ठेकेदारों-पूंजिपतियों को भगाने का फरमान
मौके पर जगह-जगह झोपड़ियों में माओवादियों ने काले बैनर टांग रखे हैं. वहीं चमकीली स्याही से लाल फरमान जारी हुआ है. मोहला एरिया कमेटी के हवाले से जारी इन बैनरों में ठेकेदारों-पूंजिपतियों को मार भगाओ, सड़क पुलिया निर्मान बंद करो, सुधार कार्यक्रमों को बंद करने का फरमान जारी किया है.