अंकुर तिवारी, धमतरी। कोरोना संक्रमण से जिले के डॉ. आर एस ठाकुर की मौत हो गई है। बता दें कि ओजस्वी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. आर एस ठाकुर का उपचार रायपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। कुछ दिनों पूर्व वह कोरोना की चपेट में आ गए थे, उन्हें अन्य बीमारियां भी थी। गुरूवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वे स्वास्थ्य विभाग में भानुप्रतापपुर, कांकेर और धमतरी में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। उनके निधन से जिले में शोक की लहर है।

डॉक्टर ठाकुर ने अपने चिकित्सकीय पेशे की शुरूआत धमतरी के मसीही अस्पताल से शुरू की थी। वे 42 वर्षों तक डॉक्टर के रूप में लोगों की सेवा करते रहे।

वर्ष 2003 में अपना स्वयं का अस्पताल ओजस्वी नर्सिंग होम के नाम से शुरू किया था। डॉ ठाकुर कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। 6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उन्होंने गुरूवार सुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलने के बाद धमतरी आईएमए सदस्यों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।