स्पोर्ट्स डेस्क– आईपीएल में आज किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लुरू के बीच मुकाबला चल रहा है, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं, किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से कप्तान लोकेश राहुल ने कप्तानी पारी का नजारा पेश किया है।
और शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है, लोकेश राहुल ने अपनी इस पारी में 69 गेंद में 132 रन की नाबाद पारी खेली है, अपनी इस पारी में लोकेश राहुल ने 14 चौके और 7 सिक्सर उड़ाए, लोकेश राहुल की इस कप्तानी पारी के बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 206 रन के स्कोर तक पहुंच सकी।
पारी की शुरुआत करने आए लोकेश राहुल ने शुरुआत से ही संभलकर खेलना शुरू किया और धीरे धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया, और फिर अर्धशतक लगाकर इसे शतकीय पारी में बदल दी।
लोकेश राहुल ने 19 वें ओवर में डेल स्टेन की गेंद पर जमकर चौके छक्के लगाए और 26 रन बटोरे इसी ओवर में लोकेश राहुल ने अपना शतक भी पूरा किया।
गौरतलब है कि मौजूदा सीजन में आईपीएल का ये पहला शतक है तो वहीं लोकेश राहुल का आईपीएल में ये दूसरा शतक है।
लोकेश राहुल का ये शतक इस बार इसलिए भी खास है क्योंकि लोकेश राहुल ने ये शतक बतौर कप्तान लगाया है।