स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में आज दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स का मुकाबला खेला जाएगा, मैच काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि ये मुकाबला एक युवा खिलाड़ियों से भरी टीम तो दूसरी अनुभवी खिलाड़ियों से लबरेज टीम के साथ होने जा रहा है, मैच दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगी।
दिल्ली डेयरडेविल्स में युवाओं का दम
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर हैं, और इस टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, और टीम के कोच रिकी पोंटिंग हैं, दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब से जीता था, मैच सुपर ओवर तक गया था और उस हाईवोल्टेज मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने बाजी मारी थी। इस टीम में पृथ्वी शॉ जैसा युवा खिलाड़ी पारी की शुरुआत करता है तो वहीं रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर की जान हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स अनुभव की खान
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अनुभव की खान कहें तो वही सही होगा, क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक ऐसी टीम है जिसमें खुद कप्तान एम एस धोनी अनुभवी खिलाड़ी और अनुभवी कप्तान हैं, इसके अलावा इस टीम में फाफ डुप्लेसिस, शेन वाटसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम एक ऐसी टीम है जिसमें अक्सर अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार रही है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपने पहले मुकाबले में तो मुंबई इंडियंस की टीम को हरा दिया था लेकिन दूसरे मुकाबले में जो कि हाई स्कोरिंग मैच रहा, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
मौसम और पिच रिपोर्ट
मैच दुबई में खेला जाएगा, जहां मौसम के बिल्कुल साफ रहने का अनुमान है, हलांकि खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना जरूर करना पड़ेगा, इसके अलावा ओस की भी खेल में अहम भूमिका रहने वाली है। बात पिच की करें तो आबुधाबी के शेख जैद क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई का ये स्टेडियम बिल्कुल अलग है, साइज के हिसाब से ये ग्राउंड भी काफी बड़ा है।