रायपुर। बीते दिनों राज्य सभा में पारित कृषि बिल की खामियों को उजागर करते हुए कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इस बिल को वापिस लेने की बात कह रही है. कृषि बिल के विरोध में मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को बिहार के पटना में प्रेस कांफ्रेंस की थी, आज राजस्थान के जयपुर में करेंगे. कल यानी शनिवार को मध्यप्रदेश के भोपाल में भी पीसी के जरिए कांग्रेस का पक्ष रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

कल भोपाल में होने वाले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंह भी साथ में मौजूद रहेंगे. जहां मंत्री टीएस सिंहदेव, मोदी सरकार के इस बिल को कृषि-विरोधी और काला क़ानून बताते हुए सवाल उठाएंगे. कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों को पूँजीपतियों का ‘ग़ुलाम’ बना रही हैं. देश अब इस बात को भलीभांति समझ चुका है. अब भाजपा को इस मार्ग पर सफल नहीं होने देंगे.