दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज भारतीय समयानुसार शाम करीब 6.30 बजे महासभा को संबोधित करेंगे।
माना जा रहा है कि मोदी कोरोना संकट समेत आतंकवाद व अन्य कई मुद्दों पर महासभा को संबोधित करेंगे। भारत की प्राथमिकताओं को बताते हुए पीएम मोदी का मुख्य फोकस आतंक के खिलाफ लड़ाई पर वैश्विक रणनीति बनाने और आपसी सहयोग को मजबूत किए जाने पर होगा। भारत संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में अपनी अहम भूमिका निभाने पर भी जोर देगा।
मोदी एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ दुनिया से एकजुट होने की अपील कर सकते हैं। वो अपने भाषण में पाकिस्तान को बेनकाब करने का भी काम करेंगे। मोदी कोरोना से जंग में भी दुनियाभर के देशों के साथ भारत के सहयोग और समन्वय पर चर्चा कर सकते हैं। फिलहाल मोदी के भाषण पर तमाम लोगों की निगाहें रहेंगी।