रायपुर। आईएएस और आईपीएस के बाद अब छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े की फेसबुक आईडी का ठगों ने क्लोन बना लिया है. ठगों ने उनकी ओरिजनल आईडी से तस्वीरें चुराकर उनके नाम से फेक प्रोफाइल तैयार कर ली है. अब लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा है. फेसबुक की फेक आईडी होने की जानकारी प्रमुख सचिव ने खुद ही सोशल मीडिया में साझा की है.
विधानसभा प्रमुख सचिव चन्द्र शेखर गंगराड़े ने फेसबुक में लिखा है कि मेरे नाम से किसी ने फेक फेसबुक आईडी बना ली है. कृपया फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करें.
ये अफसर भी हो चुके हैं शिकार
गौरतलब है कि इससे पहले रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह, दुर्ग के पुलिस एकादमी चंद्रखुरी में पदस्थ एसपी विजय अग्रवाल, कोरबा एसपी अभिषेक मीणा, एसपी प्रखर पांडे, मणिशंकर चंद्रा, बिलासपुर एएसआई अमृत लाल साहू, एसआई जितेंद्र साहू और चार हेड कांस्टेबल का भी फेसबुक की क्लोन हैकर तैयार कर चुके हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब आईपीएस, आईएएस और बड़े अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक या क्लोन तैयार कर लिए जा रहे हैं, तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी.
ऐसे करें सिक्योर
बता दें कि सोशल साइट्स पर लोगों को फेसबुक प्रोफाइल सिक्योर करना बहुत जरूरी हो गया है. इसलिए सभी प्रोफाइल पिक्चर गार्ड ऑन रखे, प्रोफाइल लॉक स्क्रीन का उपयोग करें और डबल ऑथेंटिकेशन विकल्प का उपयोग करें. जिससे आपकी फेसबुक प्रोफाइल का क्लोन तैयार न हो सके.