शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित होटल क्वीन्स क्लब की पार्किंग में रविवार देर रात गोली चलने से सनसनी फैल गई। इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

आरोपी- हितेश पटेल

बताया जा रहा है कि क्वीन्स क्लब में खाना पार्सल लेने पहुंचे दो गुट होटल के पार्किंग स्थल में एक दूसरे से भिड़ गए और एक गुट ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी। जानकारी के मुताबिक एक गुट किसी फार्म हाउस में पार्टी कर रहा था और खाना का पार्सल लेने क्वीन्स क्लब आया हुआ था। उस दौरान किसी बात को लेकर हितेश पटेल नाम के एक व्यक्ति से उनका विवाद हो गया। जिस पर पटेल ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायरिंग कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंचा और आरोपी हितेश पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों गुट की पुरानी रंजिश थी। आपको बता दें लॉक डाउन की वजह से होटल बंद है और दोनों गुट खाना का पार्सल लेने पहुंचे थे।