स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-13 में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कमाल की बल्लेबाजी कर दी, और शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। मयंक अग्रवाल ने 50 गेंद में 106 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके 7 सिक्सर लगाए, मयंक अग्रवाल की इस कमाल की बल्लेबाजी ने सभी क्रिकेट प्रेमियों का जमकर मनोरंजन किया।
मयंक अग्रवाल ने महज 45 गेंद में ही शानदार शतक जड़ दिया, इसके साथ ही आईपीएल के मौजूदा सीजन का ये दूसरा शतक है तो वहीं मयंक अग्रवाल का पहला शतक है, मयंक अग्रवाल अपने इस शतक के साथ ही ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाया, इससे पहले यूसुफ पठान ने साल 2010 में महज 37 गेंद में शतक ठोका था, और अब मयंक अग्रवाल ने ये कमाल किया है, तो वहीं तीसरे नंबर पर मुरली विजय हैं जिन्होंने 46 गेंद में आईपीएल में शतक लगाने का कमाल किया है।
गौरतलब है कि इससे पहले आईपीएल सीजन-13 का पहला शतक किंग्स इलेवन पंजाब के ही बल्लेबाज लोकेश राहुल ने लगाया था, इससे पहले मयंक अग्रवाल ने आईपीएल के इसी सीजन में 89 रन की पारी खेली थी।